सेना ने कर दिया साफ-'अग्निपथ योजना' को नहीं लिया जाएगा वापस, वहीं हवा में अटकी रही 185 यात्रियों की जान, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Monday, Jun 20, 2022 - 07:02 AM (IST)

नई दिल्लीः अग्निपथ योजना को लेकर रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। दरअसल इस योजना के विरोध में युवाओं और राजनीतिक दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसीलिए योजना को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब सेना द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही सेना ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। सेना की ओर से बताया गया कि अगले 4-5 साल में हम 50-60 हजार सैनिकों की बहाली करेंगे और बाद में इसे बढ़ाकर 90,000- एक लाख तक किया जाएगा। हमने योजना का विश्लेषण करने के लिए 46,000 जवानों से छोटी शुरुआत की है। 

उधर, दिल्ली जाने वाले एसजी -723 स्पाइसजेट (बी737-800) विमान के रविवार को यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद एक पक्षी के इंजन - एक से टक्कर होने के बाद इसे वापस पटना लौटना पड़ा। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि निरीक्षण में पता चला कि पक्षी के टकराने के कारण विमान के पंखे के ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए। टेकऑफ़ के दौरान कॉकपिट क्रू को इंजन-एक पर पक्षी के टकराने का संदेह हुआ था। हालांकि सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-

अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, 35 व्हाट्सएप ग्रुप बैन; 10 अरेस्ट  
केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस योजना पर हिंसा भड़काने के लिए तरह-तरह की फेक न्यूज भी फैलाई जा रही है। गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने रविवार को अग्निपथ योजना और अग्निवीरों पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिबंध लगाया है। अफवाह फैलाने और विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के आरोप में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

असम में बाढ़ का कहर जारी, 31 जिलों में 42 लाख लोग प्रभावित  
असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को और खराब हो गई तथा इससे तीन बच्चों सहित नौ और व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 31 जिलों में 42 लाख से अधिक व्यक्ति प्रभावित हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छह व्यक्ति डूब गए जबकि तीन व्यक्तियों की भूस्खलन के कारण मौत हो गई। वहीं आठ व्यक्ति राज्य के अलग अलग हिस्सों में लापता हैं। इसके साथ ही इस साल बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 71 हो गई है। 

असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में एयरपोर्ट पर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादउल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को दोपहर में रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर औवेसी के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबार का नारा भी सुनाई दिया। माना जा रहा है ओवैसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाये थे। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित, दिल्ली में करने वाली थीं चुनावी सभा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दरअसल स्मृति ईरानी को दिल्ली में राजेंद्र नगर में एक चुनावी सभा में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने वहां के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकती। 

असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में एयरपोर्ट पर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादउल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को दोपहर में रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर औवेसी के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबार का नारा भी सुनाई दिया। माना जा रहा है ओवैसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाये थे।

बिहार में बिजली गिरने से 17 की मौत 
बिहार में रविवार को बिजली गिरने और आंधी से संबंधित घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले 17 लोगों में भागलपुर जिले में सबसे अधिक छह मौतें हुई हैं। इसके अलावा वैशाली में तीन, बांका-खगड़िया में दो-दो, मुंगेर-कटिहार-मधेपुरा-सहरसा में एक-एक की मौत हुई।

Pardeep

Advertising