सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, 3 आतंकवादी ढेर

Sunday, Aug 19, 2018 - 02:45 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार रात सतर्क सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इनकी घुसपैठ से पहले पाकिस्तानी सेना ने अकारण ही गोलीबारी कर सुरक्षा बलों को ध्यान बांटने की कोशिश की थी। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने देखा कि सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सीमा पार से कुछ आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने उन्होंने ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन उन्होंने इस अनसुना कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। इनकी पहचान नहीं हो पाई है और ये विदेशी प्रतीत होते हैं। इस बीच एक पुलिस प्रवक्ता ने घुसपैठ के प्रयास को विफल किए जाने की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट में कहा" तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तीन आतंकवादी मारे गए, सुरक्षा बलों का सघन खोज अभियान जारी, विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा।"  
   

 

Pardeep

Advertising