सेना ने जताई दक्षिण भारत में आतंकी हमले की आशंका, केरल के सभी जिलों में अलर्ट जारी

Monday, Sep 09, 2019 - 06:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सेना के एक सर्वोच्च कमांडर ने सोमवार को कहा कि सेना को ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि देश के दक्षिणी हिस्से में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है। सेना की दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीन लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने कहा कि सर क्रीक इलाके में कुछ परित्यक्त नाव मिली हैं।

उन्होंने कहा, “हमें कई सूचना मिली हैं कि भारत के दक्षिणी और प्रायद्वीपीय इलाके में आतंकी हमला हो सकता है।” लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि बढ़े हुए खतरे की आशंका को देखते हुए सरक्रीक इलाके में सेना ने उपाय किये हैं।

आतंकी हमले को देखते हुए केरल के डीजीपी लोकनाथ बहेरा ने राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘सेना द्वारा दी गई आतंकी हमले की चेतावनी के चलते राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य भर की पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

Yaspal

Advertising