मोदी के बयान को पूरा करने में लगी सेना

Wednesday, Jul 18, 2018 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हम एक सिर के बदले में दस सिर लेकर आएंगे’ बयान तो आपको याद ही होगा। सेना कुछ ऐसे ही उनके बयान को पूरा करने में लगी है। हाल ही में सरकार ने आज कहा कि इस साल की पहली छमाही में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हिंसा की 256 घटनाएं हुई और इस दौरान 100 आतंकवादी मारे गए। गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने प्रभात झा के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस साल आठ जुलाई तक जम्मू कश्मीर में 100 आतंकवादी मारे गए। इस अवधि में 43 सुरक्षाकर्मी और 16 नागरिकों की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 2017 में आतंकवादी हिंसा की 342 घटनाएं हुई थीं और पूरे साल में 213 आतंकवादी मारे गए थे। पिछले साल 80 सुरक्षाकर्मी और 43 नागरिकों की मौत हो गई थी।अहीर ने बताया कि हाल में देश के अन्य राज्यों के दो युवकों के जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी में शामिल होने का पता लगा और इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

shukdev

Advertising