सेना ने जम्मू-कश्मीर में 350 परिवारों को राशन वितरित किया

Wednesday, Dec 09, 2020 - 08:04 PM (IST)

जम्मू : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के दूर-दराज के इलाकों तथा बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे 350 परिवारों के बीच बुधवार को राशन तथा चिकित्सा सामग्री वितरित की। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने सुम्बेर पंचायत में चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया, जिससे घूमंतू गुज्जर तथा बकरवाल समुदाय के सैंकड़ों लोगों तथा पशुओं को फायदा हुआ।

उन्होंने कहा कि रामबन जिले की सैन्य इकाई ने महामारी के बीच अपने 'कोरोना मुक्त अवाम' कार्यक्रम के तहत सुम्बेर, डगनारी, बांज, बजोन और मालपट्टी इलाकों में रह रहे 350 परिवारों को राशन और चिकित्सा सामग्री वितरित की। प्रवक्ता ने कहा, 'इस राहत सामग्री में दूरस्थ तथा ऊंचाई वाले इलाकों में रह रहे लोगों की रोजमर्रा की जरूरत की बुनियादी चीजें शामिल थीं।'
 

Monika Jamwal

Advertising