थलसेना प्रमुख जाएंगे लद्दाख के दौरे पर

Thursday, Aug 17, 2017 - 10:42 PM (IST)

नई दिल्ली: थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत रविवार से लद्दाख का तीन दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान चीन से लगी सीमा पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वह शीर्ष कमांडरों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

जनरल रावत के लद्दाख दौरे से कुछ ही दिन पहले भारतीय सीमारक्षकों ने चीनी सैनिकों के लद्दाख में भारतीय भौगोलिक क्षेत्र में घुसने के प्रयास को नाकाम कर दिया। सूत्रों ने बताया कि थलसेना प्रमुख अपने इस दौरे के दौरान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और एक इकाई को ध्वज प्रदान करेंगे।

Advertising