PAK को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, सेना बताकर नहीं करती कार्रवाई: आर्मी चीफ

Thursday, May 04, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जवानों के साथ पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई बर्बरता पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज मीडिया में बयान देते हुए कहा कि सेना बताकर जवाबी कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हम समय से पहले भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं करते, हम कार्रवाई करने के बाद विवरण साझा करते हैं। सेना प्रमुख ने भारतीय सैनिकों के शव क्षत-विक्षत किए जाने की घटना के बाद संभावित कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर यह बयान दिया। प्रमुख ने कहा कि कॉम्बिंग ऑपरेशन हमेशा से ही होते रहे हैं। आज इसलिए ज्यादा सघन है क्योंकि कुछ बैंक लूटे गए हैं और पुलिसवालों की हत्या की गई है।

सेना प्रमुख ने कहा कि गर्मियों में बर्फ पिघलने के कारण घाटी में आतंकियों की तरफ से घुसपैठ बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सेना सभी प्रकार के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के लड़ाकों ने 1 मई को LoC के पार भारतीय सीमा में घुसकर सेना के दो जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। इतना ही नहीं पाकिस्‍तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार से फायरिंग की गई। साथ ही दो पोस्‍ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्‍शन भी किया गया।

Advertising