सेना प्रमुख ने कहा- दुश्मनों को मुंह तोड़ जबाब देने के लिए तैयार रहें जवान

Sunday, Dec 31, 2017 - 01:26 AM (IST)

जम्मू: थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को राज्य में वाइट नाइट कोर का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबू भी मौजूद रहे।

सेना प्रमुख को 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह ने तेजी से उभरती और बदलती हुईं सुरक्षा परिस्थितियों को लेकर वाइट नाइट कोर की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जनरल रावत को वाइट नाइट कोर की किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमले से निपटने की तैयारियों से भी अवगत कराया।

सेना प्रमुख ने राजौरी सेक्टर का भी दौरा किया जहां उन्हें कोर की स्पेड्स डिविजन की सुरक्षा तैयारियों से अवगत कराया गया। जनरल रावत ने नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा किया जहां उन्हें आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए किए गए सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। जनरल रावत ने वहां तैनात सैनिकों से भी मुलाकात की। 

Advertising