सेना प्रमुख नरवणे ने विभिन्न तोपों की मारक क्षमता का जायजा लिया

Thursday, Jul 15, 2021 - 10:45 PM (IST)

नई दिल्लीः थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज जैसलमेर में पोखरण फायरिंग रेंज जाकर विभिन्न तोपों की फायरिंग तथा मारक क्षमता का जायजा लिया। जनरल नरवणे पहले जैसलमेर सैन्य स्टेशन पहुंचे। 

इसके बाद वह दक्षिणी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन के साथ पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने विभिन्न तोपों की फायरिंग देखी, जिसमें वो साजो-सामान भी शामिल हैं जो स्वदेशी निर्माताओं द्वारा विकसित किए जा रहे हैं। 

बाद में, सेना प्रमुख ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग कोणाकर् कोर और अन्य फॉर्मेशन कमांडरों द्वारा परिचालन स्थिति एवं तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने कोणाकर् कोर के सैनिकों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रशिक्षण तथा दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। 

Pardeep

Advertising