सेना प्रमुख ने राइफलमैन औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की, बंधाया ढांढस

Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:12 AM (IST)

जम्मू : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज शहीद राइफलमैन औरंगजेब के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख सांझा करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने औरंगजेब को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनरल रावत पुंछ जिले के सुदूरवर्ती सलानी गांव गए और शहीद राइफलमैन के परिवार को इस बात से अवगत करवाया कि बल दुख की इस घड़ी में उनके साथ है।

इस दौरान उत्तरी कमान के प्रमुख लैफ्टिनैंट जनरल रणबीर सिंह भी उनके साथ थे। रावत ने शहीद सैनिक के माता-पिता के साथ 30 मिनट बिताए। इससे पहले शहीद के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर सरकार और सेना से राज्य से आतंकवाद खत्म करने तथा औरंगजेब की शहादत का बदला लेने की भावुक अपील की थी।

इसी बीच शहीद के पिता मोहम्मद हनीफ  का कहना था कि मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, जिसने देश के लिए कुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मेरे और भी बेटे हैं तथा मैं खुद भी देश के लिए कुर्बानी दूंगा। 
 

kirti

Advertising