सेना प्रमुख जनरल रावत गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर वियतनाम जाएंगे

Tuesday, Nov 20, 2018 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर वियतनाम जाएंगे जिसका उद्देश्य दो सामरिक साझीदारों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनरल रावत रक्षा मंत्री जनरल नगो जुआन लिच सहित वियतनाम के सैन्य प्रतिष्ठान के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

वह हनोई और हो चि मिन्ह में कई सैन्य स्थानों और प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे।सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘यात्रा भारत और वियतनाम के बीच सामरिक भागीदारी को बढ़ावा देने में एक और मील का पत्थर साबित होगी तथा दोनों सेनाओं के बीच सहयोग को अगले स्तर पर ले जाएगी।’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वियतनाम के तीन दिवसीय दौरे के दो दिन के बाद जनरल रावत वहां जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2016 में वियतनाम के दौरे पर गए थे और उस दौरान दोनों देशों के संबंध व्यापक सामरिक भागीदारी के रूप में उन्नत हुए थे।

shukdev

Advertising