साथ विदा करना, उनके हाथों में मेरा हाथ रखना... एयरफोर्स कपल की आत्महत्या, रुला रहा आखिरी खत
punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 08:18 PM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली छावनी इलाके में सेना की एक कैप्टन का शव उनके ऑफिसर्स मेस के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। इसके कुछ ही घंटों पहले आगरा वायुसेना स्टेशन में तैनात उनके फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आगरा में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में तैनात कैप्टन रेणु तंवर मंगलवार को गरुड़ शरत ऑफिसर्स मेस में फांसी पर लटकी पाई गईं। कमरे से मिले नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, तंवर अपनी मां का इलाज कराने के लिए दिल्ली के एम्स में थीं, तभी उन्हें आगरा में अपने पति की आत्महत्या की खबर मिली। वह अपनी मां और भाई के साथ गरुड़ शरत अधिकारियों के अतिथिगृह में रह रही थी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पति दीनदयाल दीप, जो भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे, आगरा में अधिकारी आवास में फंदे से लटके हुए पाए गए। स्थानीय पुलिस के सामने उनके सहकर्मियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि जब रेणु तंवर ने फांसी लगाई, उस समय उनकी मां और भाई अस्पताल गए हुए थे। सुसाइट में रेनू ने लिखा, "मेरी इच्छा है कि मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ ही किया जाए. मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए।" हालांकि उनके पति दीनदयाल दीप के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि तंवर राजस्थान की रहने वाली थीं और दीप बिहार के रहने वाले थे। दोनों रिश्ते में थे और 2022 में उनकी शादी हुई थी।