कश्मीर में बेरोजगारी के खिलाफ केवीआईसी और सेना की ‘स्पेशल ड्राइव’

Friday, Jan 18, 2019 - 12:23 PM (IST)

श्रीनगर  : उतर कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाडा जिला के दूर दराज गांवों में बेरोजगारी के खिलाफ खादी और ग्रामोद्योग आयोग (के.वी.आई.सी.) और भारतीय सेना ने एक साथ मिलकर ‘स्पेशल ड्राइव’ को शुरु कर दिया है। इस ड्राइव के तहत के.वाई.आई.सी. द्वारा सेना के सहयोग से बेराजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किया जाएंगे। साथ ही सेना जो पिछले कई सालों से जिला में युवाओं की बेहत्तरी के लिये काम करती आ रही है, इस बार के.वी.आई.सी. की योजनाओं खासतौर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.) के तहत बेरोजगार लोगों खासतौर से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में जुट गई है। 


 के.वी.आई.सी. द्वारा सेना के सहयोग से जिला के दूर दराज गांवों से आए सैंकडों बेरोजगार युवाओं के लिए पी.एम.ई.जी.पी. के बारे में जानकारी देने के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपास्थित बिग्रेडियर जयंत कर ने कहा कि सेना की ओर से बेरोजगारों की मदद करने में कोई कमी नही रहेगी। इससे पहले भी सेना द्वारा बेरोजगारों को प्लैटफार्म मुहैया कराया गया है जिसके तहत जिला के कई युवक और युवतियों ने अपनी आवीजिका कमाने के लिए काम शुरु कर दिया है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising