चीन बॉर्डर पर सेना-वायुसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास, माउंटेन स्ट्राइक कोर के 2500 जवान होंगे शामिल

Wednesday, Sep 11, 2019 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय सेना अक्तूबर में चीन बॉर्डर पर बड़ा युद्ध अभ्यास करेगी। इसकी बड़ी बात यह है कि इसमें सेना और वायुसेना मिलकर युद्ध अभ्यास करेंगे। इस युद्ध अभ्यास में भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर के 5,000 से अधिक जवान हिस्सा लेंगे। इस युद्ध अभ्यास में तेजपुर स्थित 4 कोर को हाई अल्टीट्यूड पर अपनी सेना की रक्षा के लिए तैनात किया जाएगा जबकि 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर के 2500 जवानों को एयर फोर्स एयरलिफ्ट करेगी।

 

स्ट्राइक कोर के जवान युद्धाभ्यास में 4 कोर के जवानों पर हवाई हमले करेंगे। इस युद्ध अभ्यास में वायुसेना एयरक्राफ्ट सी-17, सी-130 सुपर हरक्युलिस और एएन-32 विमान का इस्तेमाल करेगी। इन विमानों से ही जवानों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। विमान जवानों को बंगाल के बागडोगरा से एयरलिफ्ट करके अरुणाचल प्रदेश के 'वॉर जोन' में उतारेंगे। इस युद्धाभ्यास में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की देखरेख में इंटीग्रेटेड बेटल ग्रुप्स (आईबीजी) बनाए जाएंगे जो दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करेंगे।

Seema Sharma

Advertising