भारत को लेकर अमरीका ने पाक को दिया इस बात का भरोसा

Sunday, Jun 25, 2017 - 04:40 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका भारत को 22 गार्जियन ड्रोन बेचने को तैयार हो गया है जिससे पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है। इस बीच अमरीका ने उसके डर को कम करने की कोशिश करते हुए कहा है कि भारत के साथ हथियारों का सौदा उसके लिए खतरे की बात नहीं है।

व्हाइट हाऊस के वरिष्ठ अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ अमरीकी सैन्य करार का मतलब इसके पड़ोसी के लिए खतरा नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हथियारों का कोई भी सौदा क्षेत्रीय स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

हम ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचना चाहते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ाए। भारत और पाकिस्तान को बातचीत करनी चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'हम जिन रक्षा सौदों पर बात कर रहे हैं, हम नहीं मानते कि वह पाकिस्तान के लिए खतरा है।'

Advertising