कोरोना और गर्भवती हथिनी हत्या मामले पर बोली महबूबा की बेटी, हर बात के लिए मुस्लमान जिम्मेदार नहीं

Saturday, Jun 06, 2020 - 11:50 AM (IST)

श्रीनगर: महबूबा मुफती की बेटी इल्तिजा ने कहा है कि हर बात के लिए मुस्लमानों को दोषी ठहराना गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को फैलाने का मसला हो या केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या का मामला, मुस्लमानों को हर चीज के लिए दोष देना गलत है। उन्होंने यह सब अपनी मां और पूर्व सीएम महबूबा के अधिकारिक टवीट्र हैंडल पर कहा है।

इल्तिजा ने टवीट् किया है, नये भारत में हर समय डर के रहना और सहारे के लिए दूसरे के कंधे की तरफ देखना है। कोरोना वायरस के फैलने से लेकर एक हथिनी के मारने तक, हम पर हर समस्या का मूल कारण होने का आरोप लगाया जाता है, जो देश को नुकसान पहुंचा रहा है। इस नई रंगभेद प्रणाली में मुसलमान खलनायक है।
 

 

Monika Jamwal

Advertising