आधार से जुड़ चुके हैं 88 प्रतिशत पेंशन खाते : जितेंद्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 09:31 PM (IST)

 नई दिल्ली: कार्मिक और लोक शिकायत तथा पेंशन मामलों के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि देश में 88 फीसदी पेंशनधारकों के खातों को आधार से जोड़ दिया गया है। मंत्रालय से संबद्ध स्वयंसेवी एजेंसियों की स्थायी समिति की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश में 50 से 55 लाख पेंशनधारक हैं और उनके अनुभवों से लाभ लेने की जरूरत है।

इसलिए एक बेहतर प्रणाली तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी देश के विकास की रफ्तार में अहम भूमिका में रहे हैं और उनकी ऊर्जा तथा अनुभव का लाभ लेने के लिए एक व्यवस्थित प्रणाली विकसित किए जाने की जरूरत है। बैठक का आयोजन मंत्रालय के पेंंशन तथा पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा किया गया। मंत्रालय के इस विभाग की पिछली बैठक गत वर्ष 27 जून को हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News