'वहां सिर्फ लूजर्स मिलते हैं'...कंगना रनौत ने डेटिंग ऐप्स को बताया समाज का 'गटर', लिव-इन पर भी उठाए सवाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने मॉडर्न डेटिंग कल्चर और लिव-इन रिलेशनशिप पर जमकर हमला बोला है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने डेटिंग ऐप्स को सीधे तौर पर "समाज का गटर" बताया और कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ "लूजर्स" मिलते हैं।
'डेटिंग ऐप्स पर सिर्फ लूजर्स जाते हैं'
जब कंगना से पूछा गया कि क्या वह कभी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करेंगी, तो उन्होंने तीखे लहजे में कहा, "मैं कभी भी डेटिंग ऐप्स पर नहीं जाऊंगी। यह हमारे समाज का असली गटर है।" उन्होंने दावा किया कि ऐसे प्लेटफॉर्म पर वो लोग जाते हैं जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती है और जो अपनी जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं।
कंगना के मुताबिक, अच्छे लोग ऑफिस, कॉलेज या अरेंज मैरिज के जरिए मिलते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे जैसे लोग आपको डेटिंग ऐप्स पर नहीं मिलेंगे। वहां आपको सिर्फ 'लूजर्स' मिलेंगे।"
लिव-इन रिलेशनशिप को महिलाओं के लिए बताया 'खतरनाक'
कंगना ने सिर्फ डेटिंग ऐप्स पर ही नहीं, बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए बेहद जोखिम भरा है। कंगना ने कहा, "शादी एक वादा है जो पुरुष अपनी पत्नी के प्रति वफादार रहने के लिए करता है। लिव-इन रिलेशनशिप महिलाओं के लिए सही नहीं हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई महिला लिव-इन रिलेशनशिप में गर्भवती हो जाती है, तो उसकी देखभाल कौन करेगा? उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक रूप से भी पुरुष और महिला चीजों को अलग तरह से देखते हैं। कंगना के इन बयानों ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहाँ लोग उनके विचारों पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं।