पुणे में एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट रोका गया, पुलिस के बर्ताव से नाखुश हुए लोग

Monday, May 01, 2023 - 09:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान के एक कार्यक्रम को बंद करा दिया, क्योंकि यह रात 10 बजे की समय सीमा के बाद भी जारी था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को यहां हुए कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल' हुआ, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को मंच पर जाते और रहमान, अन्य कलाकारों तथा आयोजकों को संगीत कार्यक्रम बंद करने के लिए कहते देखा जा सकता है।

पुणे में राजा बहादुर मिल्स परिसर में रहमान (56) के कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। बंडगार्डन पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष पाटिल ने बताया, ‘‘रात 10 बजे की समय सीमा पार हो जाने के कारण हमने उन्हें (रहमान को) और अन्य कलाकारों को कार्यक्रम बंद करने को कहा।''

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाटिल घड़ी की ओर संकेत करते हुए रहमान और अन्य कलाकारों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कह रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। रहमान ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कार्यक्रम के दौरान दिये गये प्यार और उत्साह प्रदर्शित करने के लिए पुणे का शुक्रिया। हालांकि, उन्होंने घटना का जिक्र नहीं किया।

रहमान ने ट्वीट में कहा, ‘‘बीती रात दिये गये आपके प्यार और प्रदर्शित किये गये उत्साह के लिए आपका शुक्रिया, पुणे! क्या शानदार कार्यक्रम था! हम आपके साथ फिर से गाने के लिए जल्द ही दोबारा वापस आएंगे।'' हालांकि, रहमान के एक सहयोगी ने कहा कि पुलिस पद्म भूषण से नवाजे जा चुके रहमान की ओर इशारा करने के बजाय कार्यक्रम के आयोजकों से बात कर सकती थी।

सहयोगी ने कहा, ‘‘रात दस बजे की समय सीमा थी, लेकिन उन्होंने कहा कि यह अंतिम गीत है और केवल एक मिनट बचा है। पुलिस अधिकारी मंच पर चढ़ गये और रहमान की ओर इशारा करते हुए इसे बंद करने को कहा। पुलिस आयोजकों से बात कर सकती थी।''

Yaspal

Advertising