केंद्र बोला- अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं उचित कदम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि अफगानिस्तान में हाल में खराब हुई स्थिति को देखते हुए वहां भारतीय नागरिकों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एस. ज्ञानतिरावियम, रवनीत सिंह, लल्लू सिंह और विजय कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। मुरलीधरन ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के दिनों में सुरक्षा स्थिति खराब हुई है। इसे देखते हुए सरकार सतर्कता बरत रही है तथा वहां भारतीय नागरिकों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है।

 

मुरलीधरन ने कहा कि काबुल में भारतीय दूतावास सामान्य तरीके से काम कर रहा है और वीजा समेत नियमित सेवाएं प्रदान कर रहा है। जुलाई में सुरक्षा उपाय के तौर पर कंधार स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से भारतीय मूल के कर्मियों को अस्थायी रूप से वापस बुला लिया गया था। मुरलीधरन ने कहा कि हालांकि वाणिज्य दूतावास अपने स्थानीय कर्मचारियों की मदद से वीजा और अन्य सेवाओं को जारी रखे हुए है। मुरलीधरन ने कहा कि काबुल स्थित भारतीय मिशन भी अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करना जारी रखे हुए है। वहां भारतीयों के लिए नियमित रूप से सुरक्षा परामर्श जारी किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News