10 स्टेनो-टाइपिस्टों को सौंपे नियुक्ति पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 05:33 PM (IST)



चंडीगढ़, 30 जुलाई:(अर्चना सेठी) पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज विभाग में नए भर्ती हुए 10 स्टेनो-टाइपिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री ने उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए तन्मयता और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।

 लालजीत सिंह भुल्लर ने भरोसा जताया कि नव-नियुक्त स्टाफ विभाग की पहलकदमियों को सुचारू रूप से लागू करने और इनके प्रति जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के युवाओं को रोज़गार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा अब तक 42,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।

इस अवसर पर विभाग के डायरेक्टर श्री अमित कुमार, चीफ इंजीनियर श्री करनदीप सिंह चाहल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि इन कर्मचारियों की भर्ती पंजाब अधीन सेवाएं चयन बोर्ड के माध्यम से पारदर्शी तरीके से और शुद्ध मेरिट के आधार पर की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News