Apple Scary Fast Event 2023: एप्पल ने लॉन्च किए नए MacBook और iMac, जानें कीमत और फीचर्स

Tuesday, Oct 31, 2023 - 11:25 AM (IST)

गैजेट डेस्कः आईफोन 15 को लॉन्च करने के लिए ऐप्पल ने सितंबर में Wonderlust event आयोजित किया था। आज यानी 31 अक्टूबर को Apple Scary Fast event का आयोजन किया। एप्पल ने अपने स्केरी फास्ट इवेंट में चिपसेट का नया M3 लॉन्च किया है जिसमें M3, M3 Pro और M3 Pro Max शामिल हैं। क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज ने एम3 चिपसेट और आईमैक के अपग्रेड के साथ नए मैकबुक प्रो भी लॉन्च किए हैं। यहां जानें एप्पल के इन चिपसेट और मैकबुक प्रो में क्या खास फीचर है और इसकी कीमत क्या है।



एप्पल इस साल iMac की 25वीं एनिवर्सरी मना रहा है, ओरिजनल मैक, जिसे शुरुआत में मैकिंटोश नाम से जानते थे को 1984 की शुरुआत में रिवील किया गया था। एप्पल के इस Scary Fast Event 2023 में लॉन्च किए गए डिवाइस और चिपसेट की डिटेल्स यहा देंखे। 

नए मैकबुक प्रो में फीचर्स
नए मैकबुक प्रो लाइनअप में M3, M3 Pro और M3 Pro Max चिपसेट हैं, जो सीपीयू और जीपीयू परफॉर्मेंस में सुधार लेकर आ रहे हैं। लाइनअप में अब पहली बार बेसलाइन 14-इंच मैकबुक प्रो मॉडल शामिल है, जिसमें स्टैंडर्ड एम3 चिपसेट के साथ एम3 प्रो और एम3 मैक्स के साथ हायर- एंड कॉन्फिगरेशन शामिल है, जो 14-इंच और 16-इंच दोनों साइज में उपलब्ध है। M3 सीरीज में नए जीपीयू में डायनेमिक कैशिंग और रे ट्रेसिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि M3 Pro पहले की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। 



मैकबुक प्रो में नया स्पेस ब्लैक कलर
M3 Max, M2 Max से 2 गुना ज्यादा फास्ट है। M3 Max के साथ, मैकबुक प्रो अब 128 GB तक रैम को सपोर्ट कर सकता है। इसकी बैटरी लाइफ 22 घंटे तक हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, ये लैपटॉप लगातार परफॉर्म करते हैं, चाहे प्लग इन हो या बैटरी पावर पर चल रहा हो। हालांकि लैपटॉप का बाहरी डिजाइन पहले जैसा ही है, एप्पल ने इसमें एक नया स्पेस ब्लैक कलर का ऑप्शन पेश किया है। 

iMac कीमत और उपलब्धता
नया iMac अब नई M3 चिपसेट से लैस है, जो बेहतर स्पीड और ज्यादा पावर एफिशिएंसी ऑफर करता है। 24-इंच M3 iMac 8-कोर GPU की कीमत 134,900 रुपए है और 10-कोर GPU की कीमत 154,900 रुपये से शुरू होती है। आप चाहें तो आज से प्रीऑर्डर कर सकते हैं, ये आपको 7 नवंबर को मिल जाएगा। M3 के साथ कीमत: M3 के साथ 14-इंच मैकबुक प्रो की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 169,990 रुपए से शुरू होती है, जबकि M3 प्रो वाले मॉडल की कीमत 199,990 रुपए है। 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत 249,900 रुपए से शुरू होती है।



24 इंच iMac
नए मॉडल का डिजाइन पहले वाले मॉडल की तरह ही है इसकी डिस्पले भी पहले वाले मॉडल के जैसी ही है। इसमें अभी भी 4.5K रिजॉल्यूशन वाली 24 इंच की स्क्रीन है। 11.5mm थिन है और इसमें 1080p कैमरा, स्पीकर, माइक, USB पोर्ट कॉन्फिगरेशन हैं।
 

Pardeep

Advertising