बिजली आपूर्ति के लिए हीटरों का इस्तेमाल बंद करने की अपील

Saturday, Apr 18, 2020 - 01:07 PM (IST)

कठुआ : निर्विघ्न बिजली की आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के फील्ड स्टाफ ने लोगों से हीटरों का इस्तेमाल बंद करने की अपील की है। लाकडाउन के दौरान 24 घंटों बिजली आपूर्ति बहाल रखने में अहम योगदान देने वाले विशेषकर लाइनमेनों और फील्ड स्टाफ का कहना है कि अभी गर्मी का मौसम भी शुरू हो रहा है जबकि इस लाकडाउन के बीच उनका कर्तव्य है कि लोगों को निर्विघ्न बिजली आपूर्ति दें। ऐसी आपूर्ति हो भी रही हैा। ऐसे में लोगों को चाहिए कि एक तो वे बिजली का सदुपयोग करें, हीटरों का इस्तेमाल बंद करें और बिना वजह बल्व आदि न जलाए।

उन्होंने कहा कि लाकडाउन के चलते कई दूर दराज से आने वाले लाइनमेन भी ड्यूटी के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं, कई देरी से आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सहयोग करन होगा। अगर आपूर्ति बंद हो गई तो लोग घरों से बाहर आ जाएंगे। ऐसे में निर्विघ्न आपूर्ति को लेकर लोग भी अपनी जिम्मेवारी को समझें।
 

Monika Jamwal

Advertising