APG के सवालों से पाकिस्तान पर लटकी FATF की तलवार

Sunday, May 19, 2019 - 03:15 PM (IST)

पेशावरः आतंकी मसूद अजहर के बाद हाफिज सईद के साले अब्‍दुल रहमान मक्‍की के खिलाफ की गई कार्रवाई के बावजूद पाकिस्‍तान पर फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (FATF) की तलवार पहले की ही तरह लटकी हुई है। इसका सबूत है हाल ही में चीन के गुआंगझू में हुई एशिया पेसेफिक ग्रुप (APG ) की बैठक जिसमें पाकिस्‍तान से आए अधिकारियों को तीखे और दो-टूक सवालों का सामना करना पड़ा।

इन सवालों के जवाब में पाकिस्‍तान ने आतंकी संगठनों और इससे जुड़े लोगों की संपत्तियों को सीज करने और कार्रवाई करने की जानकारी दी है। अब फिलहाल एपीजी ने पाकिस्‍तान से जिन सवालों का जवाब मांगा है उनसे संबंधित लिखित जानकारी मिलने के बाद ही एफएटीएफ पाकिस्‍तान पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगा। पाकिस्‍तान की आर्थिक हालत भी इस फैसले पर काफी कुछ निर्भर करेगी।

बता दें कि फिलहाल FATF  ने पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में डाला है। ऐसे में यदि आगामी बैठक में पाकिस्‍तान के जवाब से एफएटीएफ संतुष्‍ट नहीं होता है तो वह इसको काली सूची में डाल देगा, जिससे पाकिस्‍तान में विदेशी निवेश रुक जाएगा। बता दें कि गुआंगझू की बैठक में पाकिस्‍तान के दस सदस्‍यीय दल का नेतृत्‍व वित्‍त सचिव मोहम्‍मद यूनस दाघा ने किया था। यह बैठक दो दिन तक चली जिसमें भारतीय दल भी शामिल था। भारतीय दल ने भी इस बैठक में पाकिस्‍तान से दो-टूक सवाल पूछे थे। पाकिस्‍तान ने इस बैठक में उन तमाम कदमों का जिक्र किया जिसके तहत आतंकियों पर कार्रवाई की गई है।

 फिलहाल पाकिस्‍तान के दिए जवाब तय करेंगे कि FATF क्‍या फैसला लेगा।  APG ने पाकिस्‍तान का दौरा कर यह जाना था कि आखिर सरकार ने वहां पर आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए कितने कारगर उपाय किए हैं। जिस वक्‍त इस संस्‍था ने पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में डाला था तब इसी ग्रुप की जानकारी के बाद ही यह फैसला लिया गया था। एपीजी ने माना था कि पाकिस्‍तान में आतंकियों पर लगाम लगाने के मामले में विभिन्‍न एजेंसियों में कोई तालमेल नहीं है।

Tanuja

Advertising