US पहुंचा जाधव के परिवार के साथ बदसलूकी का मामला, PAK को कहा ''चप्पल चोर''

Monday, Jan 08, 2018 - 11:19 AM (IST)

वाशिंगटनः भारत-अमेरिकन और ब्लूच लोगों ने एक समूह में कुलभूषण जाधव की मां और पत्‍नी के साथ हुए दुर्व्‍यवहार को लेकर आज अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान में जाधव के परिवार के साथ गलत व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की आलोचना की जा रही है। इतना ही नहीं लोगों ने 'चप्‍पल चोर पाकिस्‍तान' नाम से प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में इस्तेमाल किए गए जूते-चप्‍पल भी साथ रखे गए थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि दो महिलाओं का अपमान करना पाकिस्तान की छोटी सोच प्रदर्शित करती है, इसे लोगों को समझने की जरूरत है।"

बता दें कि 25 दिसंबर, 2017 को जाधव की मां और पत्नी पाकिस्तान में उनसे मिलने गई था लेकिन वहां उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया गया। जाधव के परिजनों के कपडे बदलवाए गए और उनके जूते तक उतरा लिए गए लेकिन वापिस ही नहीं किए। पाकिस्तान ने जाधव की मा-पत्नी को बिंदी, चूड़ियां यहां तक की मंगलसूत्र तक भी उतारने को कहा। पाकिस्तान ने जाधव को जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया है और उन्हें फासी की सजा सुनाई गई है।

 

Advertising