जम्मू की इस छोटी से लड़की ने बनाये हैं तीन-तीन रिकार्ड,  India Book of Records में नाम दर्ज

Thursday, Sep 29, 2022 - 02:20 PM (IST)

जम्मू: चार वर्ष की अनविका जादू की पुड़िया है। जी हां! इस छोटे पटाखे ने जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया है तीन-तीन रिकार्ड बनाकर। इंडिया बुक आॅॅफ रिकार्डस में तीन अलग-अलग श्रेणियों में इस बच्ची ने रिकार्ड बनाया है।


जम्मू की रहले वाली 3 वर्ष और 11 महीने की अनविका महाजन इस समय कक्षा एलकेजी में पढ़ती है। उन्होंने एक ही सप्ताह में दो पुराने रिकार्ड तोड़ डाले हैं। उन्होंने 3 से सात वर्ष की आयु के बच्चों के रिकार्ड की कैटागिरी जीती है।


पहले रिकार्ड में अनविका ने मैडिसिन फाॅर मैक्सिमम सिम्पटमस रिकार्ड बाॅय किडस का खिताब जीता है। उन्होंने 20 जैनेरिक मैडिसिन के नाम मात्र 52 सेंकेंड में बताए।


दूसरे रिकार्ड में उसने एक मुश्किल प्रश्न श्रेणी का जवाब सिर्फ एक मिन्ट में दिया। उन्हें 56 सामान्य जानकारी के प्रश्न पूछे गये और उन्होंने एक मिन्ट में उनका जवाब दिया।


इससे पहले यह रिकार्ड तमिल नाडू के परातेष राजेश ने बनाया था। उन्होंने एक मिन्ट में 55 प्रश्नों का जवाब दिया था और उनकी आयु 6 वर्ष, 4 महीने और 5 दिन है।


अनविका ने एक अन्य श्रेणी में 67 सामान्य जानकारी के प्रशनों के जवाब एक मिन्ट में देकर तीसरा रिकार्ड बनाया।


अनविका का अगला टारगेट है एक मिन्ट में 40 दवाईयों के नाम बताना और वह इस पर मेहनत कर रही हैं
 
 

Monika Jamwal

Advertising