हैवान पति ने पत्नी के 72 टुकड़े कर दो महीनों तक फ्रिज में रखा था, अब आया कोर्ट का फैसला

Friday, Sep 01, 2017 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्ली: देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी पति राजेश गुलाटी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। एडीजी पंचम विनोद कुमार की अदालत ने भरी अदालत में इसका ऐलान किया। हत्यारे पति ने पत्नी अनुपमा गुलाटी की की हत्या के बाद उसके शव के 72 टुकड़े किए थे। इसके पहले दोनों पक्षों ने सजा के मामले पर लंबी बहस की बचाव पक्ष की तरफ से आजीवन कारावास की मांग की गई। जबकि सरकारी पक्ष के वकील ने इस मामले को जघन्यतम से भी ज्यादा क्रूर मानते हुए फांसी की सजा की मांग की।

गौरतलब है किग सात साल पहले कैंट कोतवाली क्षेत्र के प्रकाशनगर में 11 दिसंबर 2010 को दस विभत्स कांड का खुलासा हुआ था। सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने बेरहमी से अपनी ही पत्नी अनुपमा गुलाटी की हत्या की थी। इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के शव के 72 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दो महीनें तक फ्रीजर में रखा और फिर धीरे-धीरे कर शव के टुकड़े जंगल में फेंक दिए। 


 

Advertising