जवानों को लात मारने के वीडियो पर भड़के अनुपम खेर, ट्विटर पर ऐसे दिया जवाब

Friday, Apr 14, 2017 - 02:24 PM (IST)

मुंबईः दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने जवानों को लात मारने वाले वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह उस वायरल वीडियो की भर्त्सना कर रहे हैं। अनुपम खेर कहा- दोस्तों आजकल एक वीडियो बड़ा प्रचलित हो रहा है जिसमें कुछ कश्मीरी जवानों की एक टोली हथियारों के साथ लैस होने के बावजूद नियमों का पालन करती हुई जा रही है और उन कायर लोगों पर हाथ नहीं उठा रही है जो कि उनका मजाक उड़ा रहे हैं, उन्हें मार रहे हैं। वरना यदि उनका बस चले तो एक ही हाथ में उन लोगों को धराशाई कर दें। अनुपम ने वीडियो में कहा कि सबसे ज्यादा हैरानी की बात उन मानवाधिकार लोगों के लिए है जो कि इस बात की दुहाई देते चले जाते हैं कि ये बिचारे बिगड़े हुए यूथ हैं। उन्होंने कहा कि जब इस तरह का कोई वीडियो वायरल होता है तो उस पर प्रतिक्रिया देनी बहुत जरूरी हो जाती है क्योंकि बहुत गुस्सा आता है।
 

उन्होंने कहा कि क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब ये सैनिकों के साथ यह ऐसा कर सकते हैं तो आज से 27 साल पहले बिना हथियारों के, निहत्थे कश्मीरी पंडितों के साथ इन्होंने क्या किया होगा। यह एकजुट होने का वक्त है। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है जिसमें कशमीरी युवक सीआरपीएफ जवान की लात से पिटाई कर रहे हैं। उनके साथ हाथापाई तक कर रहे लेकिन जवानों ने उनकी इन हरकतों का कोई जवाब नहीं दिया। हमारे जवान कितने सहिष्णु है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कश्मीरी युवाओं का यह ग्रुप उनके साथ हिंसा कर रहा है और वह बंदुक लिए होने के बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। यह वीडियो श्रीनगर में हुए चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है। जब जवान चुनावी ड्यूटी से वापस लौट रहे थे।

 

Advertising