आतंकवाद के खिलाफ लामबंदी को मजबूत करेंगे अंसारी

Saturday, Oct 15, 2016 - 11:55 PM (IST)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मध्य यूरोपीय देश हंगरी और उत्तर अफ्रीकी देश अल्जीरिया की पांच दिन की यात्रा पर आज रवाना हो गये जहां वह आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय जनमत तैयार करने का प्रयास करेंगे और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे। अंसारी के साथ विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सुजाता मेहता, अन्य शीर्ष अधिकारी और पत्रकार गये हैं। इस विदेश यात्रा के प्रथम चरण में अंसारी 15 से 17 अक्टूबर हंगरी की यात्रा पर रहेंगे। वह 17 से 19 अक्टूबर के बीच अल्जीरिया की यात्रा पर होंगे। 

इस दौरान वह दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से भेंट करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में उन्हें एकजुट करने का प्रयास करेंगे।  उपराष्ट्रपति हंगरी में यूरोपीय संघ में प्रभावों को समझने का प्रयास करेंगे। जबकि उनकी अल्जीरिया में तेल एवं शेल गैस के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और फॉस्फेट आधारित उवर्रक संयंत्र लगाने एवं उसका भारत में आयात करने पर चर्चा होगी। मेहता ने कहा कि 1993 के बाद हंगरी में किसी भारतीय राजनेता की इस पहली यात्रा के दौरान वह गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के नाम पर बसाये गये उपनगर जायेंगे, एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे और प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। 

Advertising