विवादित संगठन PFI के कार्यक्रम में पहुंचे अंसारी, VHP ने किया विरोध

Sunday, Sep 24, 2017 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यक्रम में शामिल होने पर विवाद हो गया है। अंसारी द्वारा विवादित संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने का विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा विरोध किया। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिहादियों के पक्षधर हामिद अंसारी अब अपने असली रंग में खुल कर सामने आ गए हैं, और जिहादियों के साथ उनके संबंधों की जांच की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ अब्जेक्टिव स्टडीज द्वारा एनडब्लयूएफ के सहयोग से मानव समाज में ‘महिलाओं की भूमिका’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अंसारी ने हिस्सा लिया था। स्थानीय भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष पी.रघुनाथ ने कहा कि जो व्यक्ति दस साल पर देश का उपराष्ट्रपति रह चुका हो, उसे ऐसे पीएफआई द्वारा आयोजित कायक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए था, क्योंकि यह संगठन नैशनल इन्विटेशन एजेंसी के रेडार पर है। इसके अलावा कार्यक्रम कराने की अनुमति देने के लिए यूनिवर्सिटी की भी आलोचना हो रही है। 

Advertising