राजनीति में नहीं उतरेगा एक और ठाकरे, उद्धव ने अटकलों पर लगाया विराम

Thursday, Oct 10, 2019 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र तेजस ठाकरे की बुधवार को एक चुनावी रैली में मौजूदगी से उनके राजनीति में उतरने की अटकलें तेज हो गई। हालांकि उनके पिता ने बिना देरी किये इन्हें खारिज कर दिया। 

उद्धव ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि पार्टी नेता आदित्य ठाकरे के छोटे भाई तेजस अहमदनगर जिले के संगमनेर में हुई रैली को सिर्फ देखने आए थे। तेजस (24) पश्चिमी घाट पर पाए गए बोइगा ठाकरेई नामक सांप की प्रजाति को खोजने में उनके योगदान के लिये हाल ही में चर्चा में आए थे। 

सांप का नाम तेजस के नाम पर रखा गया है। उद्धव ने कहा कि तेजस सिर्फ रैली देखने आए थे। बता दें कि आदित्य ठाकरे 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हैं। 
 

vasudha

Advertising