ताऊते के बाद अब एक और तूफान देगा दस्तक, बंगाल की खाड़ी से टकराएगा चक्रवात 'यास'

Wednesday, May 19, 2021 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चक्रवात तूफान ताऊते ने गुजरात, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। तूफान ताऊते अपने पीछे तबाही के कई निशान छोड़ गया है। वहीं अब एक और तूफान आने की खबर है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में एक और तूफान आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 23-24 मई के दौरान तूफान 'यास' बंगाल की खाड़ी से टकराएगा। इस बार इस तूफान का नाम ओमान ने रखा है। मौसम विभाग में चक्रवात विभाग की प्रभारी सुनीता देवी के मुताबिक अगले हफ्ते पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

प्रभारी सुनीता देवी ने बताया कि समुद्री सतह का तापमान एसएसटी बंगाल की खाड़ी के ऊपर 31 डिग्री है, यह औसत से लगभग 1-2 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। सभी समुद्री और वायुमंडलीय परिस्थितियां चक्रवाती तूफान के अनुकूल हैं। बता दें कि गुजरात में तूफान ताऊते के कारण 13 लगों की मौत हो गई। तूफान के कारण राज्य में भारी तबाही हुई। वहीं भारतीय नौसेना व तटरक्षक बलों ने मुंबई के निकट अरब सागर में फंसे दो बजरों में मौजूद 317 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।

Seema Sharma

Advertising