बिहार में उजागर हुआ एक और घोटाला, तेजस्वी ने कसा CM पर तंज

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 03:15 PM (IST)

पटनाः बिहार में जदयू-भाजपा के गठबंधन की सरकार आने के बाद कई घोटाले उजागर हो रहे हैं। राज्य में हुए धान घोटाले का मामला सामने आया है। इस घोटाले में फर्जी मिल और फर्जी ट्रांसपोर्टर के कारण 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का गबन किया गया है। 

जानकारी के अनुसार, बिहार के 10 जिलों में 17 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदे जाने के बाद सिर्फ कागजों में ही बंगाल भेजा गया। इसके लिए अधिकारियों ने फर्जी ट्रांसपोर्टर खड़े कर करोड़ों रुपए ट्रकों के भाड़े के रूप में प्राप्त किए।

तेजस्वी ने कसा तंज 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में लगातार सामने आ रहे घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब उन्हें नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मेरा इस्तीफा लेना चाहिए क्योंकि उपमुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए राज्य में कोई घोटाला नहीं हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News