अनुच्छेद 35ए को चुनौती देने वाली एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर

Tuesday, Aug 14, 2018 - 11:02 PM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के लोगों को विशेषाधिकार एवं सुविधाएं प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 35 ए को चुनौती देने वाली एक नयी याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है। इस याचिका में दलील दी गयी है कि यह अनुच्छेद दूसरे राज्यों के लोगों से शादी करने वाली जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है।



शीर्ष न्यायालय इस अनुच्छेद को रद्द करने की मांग को लेकर दायर कई याचिकाओं पर पहले से ही सुनवाई कर रहा है। भाजपा नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से आज दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि अनुच्छेद 35 ए मनमाना और मौलिक अधिकारों के खिलाफ है क्योंकि यह ऐसी महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है जो अपनी मर्जी और राज्य के बाहर के व्यक्ति से शादी करती हैं।

Yaspal

Advertising