अनुच्छेद 35ए को चुनौती देने वाली एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 11:02 PM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के लोगों को विशेषाधिकार एवं सुविधाएं प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 35 ए को चुनौती देने वाली एक नयी याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है। इस याचिका में दलील दी गयी है कि यह अनुच्छेद दूसरे राज्यों के लोगों से शादी करने वाली जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है।

PunjabKesari

शीर्ष न्यायालय इस अनुच्छेद को रद्द करने की मांग को लेकर दायर कई याचिकाओं पर पहले से ही सुनवाई कर रहा है। भाजपा नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से आज दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि अनुच्छेद 35 ए मनमाना और मौलिक अधिकारों के खिलाफ है क्योंकि यह ऐसी महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है जो अपनी मर्जी और राज्य के बाहर के व्यक्ति से शादी करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News