भारत में एक और शख्स आया corona virus की चपेट में, सभी मरीज केरल से...कर्नाटक में हाई अलर्ट

Monday, Feb 03, 2020 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया में दहशत का कारण बने हुए कोरोना वायरस का एक और मरीज भारत में पाया गया है। भारत में अब कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। यह तीसरा मरीज भी केरल में पाया गया है। कोरोना से पीड़‍ित मरीज को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्‍टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। यह मरीज केरल के कसारगोड का रहने वाला है। केरल में तीन मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्‍य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि मरीज का कांजनगाड जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। उन्‍होंने बताया कि मरीज हाल ही में वुहान से लौटा था। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में 1900 से अधिक लोगों को घरों में रख कर जांच की जा रही है।

वहीं कर्नाटक के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक अब तक राज्‍य में 29 नमूनों की जांच की गई है जिसमें सभी न‍िगेटिव पाए गए हैं। बता दें कि चीन में अब तक इस वायरस से 361 लोगों की मौत हो चुकी है।

Seema Sharma

Advertising