मेघालय हादसा: 74 दिन बाद मिला एक और खनिक का कंकाल, ऑपरेशन जारी

Monday, Feb 25, 2019 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में 370 फुट गहरी कोयला खदान में फंसे हुए खनिकों में एक और शव बरामद कर लिया गया है। हाल ही में भारतीय नौसेना को दो सड़े-गले शव दिखाई दिए थे, जिनमें से एक को बरामद कर लिया गया है। यह शव अब कंकाल बन चुका है। 


अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने कहा कि पूर्ण रूप से सड़े-गले शव को देखा गया अभी तक मात्र एक ही बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि खदान से पानी निकालने का काम अब भी जारी है। रविवार को बचाव अभियान का 74वां दिन था। यह देश का सबसे लंबा चलने वाला राहत अभियान है। 


नौसेना, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और दूसरी एजेंसियों के 200 से ज्यादा बचावकर्मी लगे हुए हैं। खदान से पानी निकालने के लिए कोल इंडिया और किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड कर्मियों को इस अभियान में शामिल किया गया है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट इस अभियान का करीब से निगरानी कर रहा है और सोमवार को इस मामले पर सुनवाई भी हो सकती है। बता दें कि पिछले साल 13 दिसंबर के कसान इलाके में लुमथारी गांव में स्थित इस अवैध खदान के अंदर लिंटीन नदी का पानी घुस जाने से कम से कम 15 खनिक फंस गये थे। 

vasudha

Advertising