गुजरात में भारत-पाक सीमा पर बनेगा एक और वाघा बॉर्डर!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 11:23 AM (IST)

अहमदाबाद : वाघा बॉर्डर जैसे टूरिस्ट हब की एक नई तस्वीर अब गुजरात में देखने को मिल सकती है। पंजाब स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल वाघा बॉर्डर की तर्ज पर गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भव्य गेट बनाकर इसे टूरिस्ट स्पॉट की शक्ल दी जाएगी। यह स्पॉट गुजरात के सुइगम गांव के करीब बनसकंठा जिले में बनाया जाएगा। सीएम विजय रूपानी ने देश-दुनिया में मशहूर कच्छ रण उत्सव के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की।

रूपानी ने ऐलान किया कि हम यहां पर्यटकों के लिए हर वह सुविधा मुहैया करवाएंगे, जो वाघा बॉर्डर पर उपलब्ध रहती हैं। गिरि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में सीएम ने 5 लॉयन सफारी पार्कों के निर्माण का भी ऐलान किया। कहा गया कि इनमें से एक पार्क अमरेली जिले के अंबार्दी में जल्द ही खुल जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News