मौसम में सुधार, अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 11:30 AM (IST)

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविरों से सोमवार को श्रद्धालुओं का एक ओर से जत्था पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गया। पिछले महीने 28 जून से शुरू हुई 60 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में अभी तक 15,000 श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
PunjabKesari
सोमवार की सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। यात्रा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का एक और जत्था जिसमें महिलाएं और साधु शामिल हैं।
PunjabKesari
श्रद्धालु 14 किलोमीटर की पहाड़ी यात्रा के बाद आज दोपहर पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचेंगे। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के बाद वापस लौटने का प्रयास करेंगे, जबकि अन्य शिविर में ठहरेंगे। रविवार को दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी आधार शिविर से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News