भारत की एक और उड़ान, बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Thursday, Jun 30, 2016 - 01:44 PM (IST)

ओडिशा : भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक और उपलब्धि हासिल कर ली। गुरुवार सुबह सतह से हवा में वार करने वाली नई बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया। इस बैलेस्टिक मिसाइल को इजराइल के साथ मिलकर तैयार किया गया है। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा में तट के पास रक्षा अड्डे से टेस्ट किया गया। मीडियम रेंज (70 किमी) की बैलेस्टिक मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह सवा आठ बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया।


यह परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। पहले तो इस मिसाइल का परीक्षण बुधवार को किया जाना था, लेकिन इसे गुरुवार के लिए टाल दिया गया। जिला प्रशासन ने परीक्षण के लिए आसपास के सात गांवों के 3,652 लोगों को अस्थाई तौर पर हटाया गया। ये लोग ओडिशा के बालासोर जिले में लॉन्च साइट के क्षेत्र के 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में रह रहे थे।
Advertising