मध्यप्रदेश में एक बार फिर किसान आंदोलन, सरकार की उड़ी नींद

Wednesday, May 23, 2018 - 01:46 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक जून से शुरू होने वाले किसान आंदोलन को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार के खिलाफ किसानों का बढ़ता आक्रोश एक बड़े आंदोलन के संकेत दे रहा है। सरकार ने आदेश दिया है जो भी किसानों को उकसाने और भड़काने की कोशिश करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का कहना है किसानों को भड़काने का काम कांग्रेस कर रही है। प्रदेश में अमन और शांति खराब करने की कोशिश की जा रही है।

किसान एक जून से 10 जून तक आंदोलन करेंगे। किसानों की धमकी से पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ गई है। एक जून से किसान दूध, सब्जी, फल, अपना कोई भी उत्पाद शहर में लाकर नहीं बेचेंगे। मंदसौर में हुए किसान आंदोलन की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि एक बार फिर किसानों ने पूरे एमपी में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। आंदोलन को लेकर किसान संगठन लगातार बैठक कर रहे हैं और सरकार को घेरने की मजबूत रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।

kamal

Advertising