Earthquake: भारत के इस पड़ोसी देश में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के पड़ोसी क्षेत्र तिब्बत (Tibet) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गई है।

भूकंप की गहराई और पिछली घटना

भूकंप का केंद्र जमीन के काफी भीतर था जिससे सतह पर इसका प्रभाव हल्का रहा।

  • गहराई: NCS ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन के लगभग 60 किलोमीटर भीतर थी।

  • पिछला भूकंप: आपको बता दें कि तिब्बत में यह कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी 11 नवंबर को यहां भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी।

  •  

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: फटाफट से करवा लें टंकी फुल! हो गया पेट्रोल-डीजल सस्ता, जानें किन शहरों में घटे दाम

 

भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले इस क्षेत्र में लगातार आ रहे ये भूकंप हल्के होने के बावजूद भूवैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi