Covid-19 से एक और डॉक्टर की मौत, कश्मीर में 15 दिनों में दो कोरोना योद्धाओं की गई जान

Sunday, Aug 09, 2020 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कश्मीर घाटी में एस के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अशरफ मीर की कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण से मौत हो गई। घाटी में 15 दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण से किसी डॉक्टर की यह दूसरी मौत है और इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 430 हो गई है। इस साल मार्च से डॉक्टरों, और पैरा-मेडिकल स्टाफ सहित कई कोरोना योद्धा इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। डॉक्टर एसोसिएशन कश्मीर (DAK) ने डॉ. मोहम्मद अशरफ मीर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए चिकित्सा बंधुओं को अपनी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतने का आग्रह किया है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 45 वर्षीय डॉक्टर की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एसकेआईएमएस सौरा में भर्ती किया गया था। डॉक्टर की आज सुबह छह बजकर 50 मिनट पर मौत हो गई वह वर्तमान में पुलवामा के जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। डीएके अध्यक्ष डॉ. निसार-उल-हसन ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
 

Seema Sharma

Advertising