एक और CRPF जवान की कोरोना से मौत, अब तक इतने जवानों ने महामारी से गंवाई जान

Sunday, Jun 07, 2020 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 वर्षीय जवान की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है और इसी के साथ देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में इस बीमारी के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर तीन हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन के कांस्टेबल की शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। कांस्टेबल कैंसर से भी पीड़ित था।

अधिकारियों ने बताया कि जवान का अप्रैल से उपचार चल रहा था और वह बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह कोरोना वायरस के कारण सीआरपीएफ में तीसरी मौत और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) या अर्द्धसैनिक बल में 11वीं मौत है।

कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में चार, सीमा सुरक्षा बल में दो, सशस्त्र सीमा बल एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में एक-एक कर्मी की मौत हो चुकी है। सीएपीएफ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,550 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,100 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

Yaspal

Advertising