प्रशांत किशोर का ऐलान- अभी नहीं बना रहा हूं कोई पार्टी, बिहार में करूंगा 3 हजार KM की पदयात्रा

Thursday, May 05, 2022 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपने भविष्य की रणनीति को लेकर कुछ अहम ऐलान किया। उन्होंने ये साफ कर दिया कि फिलहाल तत्काल वे कोई राजनीति पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे बिहार के विकास के लिए जमीन पर काम करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे इसी साल 2 अक्तूबर से तीन हजार किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे।

 

प्रशांत किशोर ने इस दौरान लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। किशोर ने कहा कि पिछले 30 सालों से बिहार में लालू और नीतीश का राज रहा लेकिन बिहार बाकी राज्यों की तुलना में देश का सबसे पिछड़ा और गरीब है। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे अपनी पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुलाकात का प्रयास करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि वे अगले तीन से चार साल लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश में रहेंगे और जन-सुराज पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जन-सुराज पर लोगों की राय लूंगा। किशोर ने कहा कि वे अपने पदयात्रा की शुरुआत चंपारण से करेंगे।

Seema Sharma

Advertising