पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में 20 जिलों के चुनाव

Saturday, Mar 31, 2018 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों का राज्य के चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। राज्य के 20 जिलों में मई के पहले हफ्ते में चुनाव होंगे। चुनाव प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। 1,3 और 5 मई को इन सभी जिलों में चुनाव होंगे और 8 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि राज्य चुनाव आयुक्त एके सिंह ने चुनाव की तैयारियों को लेकर 21 मार्च को ग्रामीण विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें पंचायत चुनावों के नामांकन संबंधी नियमों पर चर्चा हुई। 


राज्य सरकार से की पर्यवेक्षकों की मांग
सोमवार को बोठक के बाद चुनाव आयुक्त ने 23 मार्च को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की। जिसमें कानून व्यवस्था और जमीनी स्थिति का जायजा करने के साथ ही चुनाव तैयारियों पर बातचीत की गई। बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से 362 पर्यवेक्षक भी मांगे हैं। वह हर ब्लॉक में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति करना चाहता है। 

 


 

Punjab Kesari

Advertising