मोदी सरकार किसानों की नहीं, उद्योगपतियों की हितैषीः अन्ना हजारे

Sunday, Mar 18, 2018 - 02:14 PM (IST)

खगड़िया(अमित कुमार): सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे ने बिहार के खगड़िया जिले में आयोजित किसानों के कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीब किसानों की नहीं बल्कि अमीर उद्योगपतियों की साथी है।

समाज सेवक हजारे ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार देश के किसानों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की हितैषी है। उन्होंने कहा कि देश में कर्ज में डूबे होने के कारण किसान के आत्महत्या की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है लेकिन घाटे के चलते किसी उद्योगपति के खुदखुशी की खबर कभी नहीं सुनी।

अन्ना हजारे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश हित में 32 पत्र भेज चुके हैं लेकिन पीएम मोदी ने विदेश दौरे में व्यस्त होने के कारण अब तक एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 मार्च दिल्ली में किसान सम्मेलन करने जा रहें हैं। उन्होंने किसानों से बढ़-चढ़कर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। 

Punjab Kesari

Advertising