को-ऑप्रेटिव बैंक घोटाला: अन्ना हजारे बोले-मेरे सबूतों में नहीं था शरद पवार का नाम

Friday, Sep 27, 2019 - 08:16 AM (IST)

मुंबईः बैंक घोटाले में नाम आने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) का शिकंजा कस रहा है। समाजसेवी अन्ना हजारे ने शरद पवार पर बयान दिया है। उनका कहना है कि मैंने जो सबूत दिए हैं उनमें शरद पवार का नाम नहीं है।

 

हालांकि, अन्ना हजारे ने यह भी कहा कि ई.डी. ने किस आधार पर उनका नाम लिया है, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन वह इतना जरूर कहते हैं कि जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो दोषी नहीं हैं उन पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। अन्ना हजारे ने मांग की है कि कमिश्नर जय जाधव जिन्होंने इस मामले में सही समय पर कार्रवाई नहीं की, पर भी एफ.आई.आर. दर्ज करनी चाहिए।

Seema Sharma

Advertising