अन्ना हजारे की भूख हड़ताल का चौथा दिन, 4kg कम हुआ वजन

Monday, Mar 26, 2018 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज चौथे दिन में प्रवेश कर गई और उनके एक सहयोगी का दावा है कि उनका चार किलोग्राम वजन कम हुआ है। हजारे के करीबी सहयोगी दत्ता अवारी ने कहा कि हालांकि हजारे का रक्तचाप सामान्य है। हजारे केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

उनके 2011 के आंदोलन के कारण लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून 2013 पारित हुआ था लेकिन केन्द्र ने अब तक लोकपाल को नियुक्त नहीं किया है। इस बार हजारे सरकार से किसानों के लिए बेहतर न्यूनतम समर्थन दामों की भी मांग कर रहे हैं।

Punjab Kesari

Advertising