सरकार के साथ हजारे की बातचीत नहीं हुई सफल, 6वेें दिन भी अनशन जारी

Tuesday, Feb 05, 2019 - 09:01 AM (IST)

अहमदनगर/मुंबई: सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे का अनशन आज छठे दिन भी जारी है। सोमवार को अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने से इनकार करते हुए हजारे ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे से ‘हल्के-फुल्के तरीके’ से निपट रही है। वह लोकपाल की नियुक्त के लिए पिछले छह दिनों से अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया बहुत निराश करने वाला है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकपाल विधेयक के मसौदा को लेकर आम आदमी को गुमराह कर रही है।

केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, महाराष्ट्र के मंत्री गिरिश महाजन और हजारे के बीच अहमद नगर के रालेगण सिद्धी गांव में बातचीत सोमवार को भी बेनतीजा रही। पिछले छह दिनों में 81 वर्षीय हजारे का वजन 4. 25 किग्रा कम हो गया है। दिन में किसानों और महिलाओं सहित करीब 2600 ग्रामीणों ने अहमदनगर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

Seema Sharma

Advertising